टिटिलागढ़। शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को ज्ञापन सौंपो। टिटिलागढ़ भाजपा तथा टिटिलागढ़ विकास परिषद अध्यक्ष प्रशांत सारंगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधीश ललित बाग से मुलाकात किया और उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में टिटिलागढ़ शहर के बढ़ते दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किए जाने एवं सड़क दुर्घटना में मृत लोगों को रेडक्रॉस की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने समेत अन्य कई मौलिक सुविधाओं क मांग की गई है। बताया जाता है कि उपजिलाधीश श्री बाग ने ज्ञापन ग्रहण किया और इसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपनेवालो में प्रशांत सारंगी के अलावा लिंग नायक, अधिवक्ता आलोक नायक, अंजलि बेहेरा, सुजाता खोसला, नरसिंह सिंह समेत चैंबर ऑफ कामर्स, टिटिलागढ़ व्यापारी संघ एवं नारी शक्ति के सदस्य शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …