-
शू-स्टैंड को लेकर भक्तों को जागरुक करने का प्रयास

प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
इण्डो एशियन टाइम्स की एक खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने श्रीमंदिर के बाहर परेशानी का सबब बने अतिरिक्त बैरिकेड को हटाने का निर्णय लिया है. इण्डो एशियन टाइम्स ने बेवजह लगे बैरिकेड से होने वाली समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था.

इससे बुजुर्ग भक्तों को हो रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया था. इस बैरिकेड से घुमकर मंदिर में जाना पड़ता था. इससे बुजुर्गों को दिक्कत होती थी, समय अधिक लगता था, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था. इण्डो एशियन टाइम्स ने भक्तों की परेशानियों को प्रमुखता उठाया.

इस दौरान शू-स्टैंड पर जमा करने और लेने की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया था, जिस पर श्रीमंदिर प्रबंधन कमेटी की आज हुई बैठक में गौर किया गया है और बैरिकेड को हटाने का निर्णय लिया गया है और भक्तों को जागरूक करने का प्रयास स्वयं प्रशासक डा किशन कुमार ने मीडिया के माध्यम से किया. उन्होंने कहा कि उत्तर द्वार से निकलते समय सामान लेने में भक्तों को सुविधा होगी. इसलिए भक्त इधर-उधर भटकने की जगह उत्तर द्वार से निकलते समय ही शू-स्टैंड से अपने सामान को लें.
पुरी में श्रीमंदिर के बाहर भीड़ नियंत्रण व काउंटर के कुप्रबंधन से पर्यटक परेशान
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
