संबलपुर। शहर का एक और व्यापारी साइबर लूट का शिकार हो गया है। साइबर अपराधियों ने रहस्यम तरीके से उसके एकाउंट से 9 लाख 60 रूपया पार कर दिया है। ठगी के शिकार व्यापारी का नाम शेखर अग्रवाल बताया गया है तथा वह शहर के नयापाड़ा-गोलबाजार का रहनेवाला है। उसकी शिकायत पर साइबर पुलिस ने अपराध कायम किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। साइबर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेखर अग्रवाल का पीएनबी बैंक में रिटेल एकाउंट है। बहुत दिनों से वह अपने रिटेल एकाउंट को कार्पोरेट एकाउंट में बदलना चाह रहे थे। इसकी जानकारी हेतु उन्होंने बैंक की ग्राहक सेवा नंबर जानने हेतु गुगल पर सर्च करना आरंभ कर दिया। इस दौरान वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गए और अपने एकाउंट से नौ लाख साढ़ हजार रूपया गंवा बैठे। साइबर पुलिस का कहना है कि मामले की सिरे से जांच की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …