-
टाउन पुलिस छानबीन में जुटी

संबलपुर। शहर में बदमाशों का हौसला किस कदर बुलंद है, इसका ज्वलंत उदाहरण बुधवार की सुबह डीएम कार्यालय के पास देखा गया। धनुपाली के हरिओम नगर के एक साठ वर्षीय वृद्ध विपिन बिहारी सागर किसी काम से अपने बाइक में सवार होकर डीएम कार्यालय के पास पहुंचे थे। इस दौरान डीएम कार्यालय के पास एक अन्य बाइक से उनके बाइक का थोड़ा संपर्क हो गया। बताया जाता है कि दूसरी बाइक में सवार दो युवक इस बात पर इतने नाराज हुए कि उन्होंने विपिन के साथ दुव्र्यवहार किया। आसपास उपस्थित लोगों ने जब उनका विरोध करना आरंभ किया तो दोनों युवक उस वृद्ध की बाइक की चाबी लेकर नगरपालिका चौक की ओर फरार हो गए। मौके पर उपस्थित कुछ सज्जन पुरूषों ने तत्काल टाउन पुलिस को मामले की सूचना दिया। ऐनवक्त पर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच आरंभ किया है। बताया जाता है कि टाउन पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक फरार बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। इलाके के लोगों ने युवकों के इस हरकत पर सख्त एतराज दर्ज कराया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
