-
25 राज्यों के 300 होंगे स्टाल
भुवनेश्वर। आगामी 4 जनवरी से पंचायतीराज व पेयजल विभाग के अंतर्गत ओरमास संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय शिशिर सरस मेला का आयोजन होगा। भुवनेश्वर के इडको प्रदर्शनी मैदान में आयोजित होने वाले यह मेला 11 दिनों तक चलेगा। राज्य के पंचायतीराज मंत्री प्रताप जेना ने एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल इस मेले में 14 करोड़ रुपये की सामग्री की बिक्री हुई थी। इस बार इस मेले में 15 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस बार शिशिर सरस मेले में कुल 300 स्टाल रहेंगे। मेले को प्लास्टिक व पोलीथिन मुक्त रखा जाएगा। इस बार मेले में 25 प्रदेश शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस मेले में 12 स्टालों में फूड कोर्ट खोला जाएगा। इसमें 8 राज्य जैसे बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा व केरल के पारंपारिक खाद्य सामग्री के साथ ओडिशा के खाद्य सामग्री भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। इसी तरह राज्य तथा राज्य बाहर के पोशाक व हैंडलूम सामग्री को लेकर एक फैशन शो का भी आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक संध्या में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें शास्त्रीय नृत्य, संगीत,लोकनृत्य व व्यंग का लोग आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में उत्तर पूर्व के राज्यों को बांस उद्योग सामग्री, घर को सजाने वाले फुल, गरम पोशाक, उत्तर प्रदेश के हैंडलूम, शिल्क, रट आइरन सामग्री, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के पारंपारिक पोशाक आदि उपलब्ध होगा। इसके अलावा राज्य के 30 जिलों के स्वयं सहायक समूह व उत्पादनकारी समूहों के द्वारा तैयार सामग्री मेले में बिक्री की जाएगी।