भुवनेश्वर. अखिल भारतीय मारवाड़ी युव मंच (अभामायुमं) का त्रयोदश राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 19, 20 एवं 21 मार्च को मंच की भुवनेश्वर शाखा के आतिथ्य में भगवान जगन्नाथ जी की नगरी पुरी में आयोजित होने जा रहा है. इस आशय की जानकारी भुवनेश्वर शाखा के अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल ने दी है. उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन वर्ष 1985 में गुवाहाटी में आयोजित किया गया था. इसके पश्चात नियमित अंतराल पर क्रमश: दिल्ली, सिलीगुड़ी, कोलकाता, धनबाद, जमशेदपुर, कटक, रायपुर, रांची, नासिक, बेंगलौर में राष्ट्रीय अधिवेशनों का आयोजन किया गया. इस बार 13वां राष्ट्रीय अधिवेशन भुवनेश्वर शाखा की मेजवानी में पुरी में आयोजित होने जा रहा है. इस त्रिदिवसीय आयोजन में संगठन द्वारा विगत सत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी और आने वाले सत्र के लिए किए जाने वाले क्रियाकलापों को रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस दौरान विभिन्न सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा.
इसमें विशेष रूप में युवाओं के लिए महिलाओं के लिए एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किए जाएंगे. इसके साथ ही अधिवेशन में राष्ट्रीय नेतृत्व का चयन भी किया जाना है. राष्ट्रीय अधिवेशन को मारवाड़ी युवा मंच का महाकुंभ कहा गया है. इसमें संगठन के पूरे देश व विदेशों में फैली 650 से अधिक शाखाओं के प्रतिनिधि सहभागिता करते हैं. अधिवेशन में सहभागिता करने वाले सभी मंच सदस्यों के पंजीयन को प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से शुरू की जा चुकी है. अधिवेशन आयोजन समिति के चेयरमैन रामाशंकर रूंगटा ने बताया कि भुवनेश्वर शाखा के सभी सदस्य पूरे जोश के साथ इस महाकुंभ के आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे देश व विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत एवं सत्कार की व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए, इस हेतु न केवल शाखा बल्कि ओडिशा प्रांतीय नेतृत्व एवं प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भी सहयोग एवं दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं. आयोजन हेतु गठित स्वागत समिति में स्वागताध्यक्ष अक्षय खंडेलवाल, स्वागत मंत्री किसन बालोदिया को नियुक्त किया गया है. वहीं सलाहकार समिति में सीए संजय अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल एवं सीए सुरेंद्र अग्रवाल शामिल हैं. गौरतलब है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को राष्ट्रीय स्वरूप मिले हुए 36 वर्ष पूर्ण हो गए हैं तथा संगठन की इस सफलतम यात्रा का यह 37वां वर्ष प्रारंभ हुआ है. मुन्नालाल अग्रवाल एवं रामाशंकर रूंगटा ने सभी मंच साथियों से इस तीन दिवसीय त्रयोदश अधिवेशन में सहभागिता कर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है.