Home / Odisha / कटक में श्री श्याम बाबा का फागुन उत्सव 22 मार्च से

कटक में श्री श्याम बाबा का फागुन उत्सव 22 मार्च से

  • श्री श्याम बाबा मंदिर में पांच दिवसीय फागुन उत्सव की प्रस्तुति बैठक आयोजित

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

बालू बाजार स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में पांच दिवसीय फागुन उत्सव-2021 को लेकर एक प्रस्तुति बैठक शनिवार शाम 8 बजे मंदिर प्रांगण में हुई. इस साधारण सभा में आने वाले महीने में 22 से 26 मार्च 2021 को श्री श्याम बाबा का फागुन उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रति वर्ष की भांति मनाया जाएगा. इस वर्ष के कार्यक्रम का संयोजक पवन चौधरी को नियुक्त किया गया है. दिनेश कमानी ने विभिन्न सेवाओं जैसे सवामणि, पेड़ा प्रसाद, फुल श्रृंगार, मेवा प्रसाद और निशान शोभायात्रा के विषय में सभा में सभी को अवगत कराया. 22 मार्च को सीडीए से शाम 5 बजे निशान शोभायात्रा निकलेगी और श्यामबाबा मंदिर पहुचेगी. 23 मार्च मंदिर से निशान शोभायात्रा निकलेगी और श्याम बाबा मंदिर पहुंचेगी. 24 मार्च को सुबह10:30  बजे से श्री श्याम अखंड ज्योत का पाठ मंदिर में होगा. 25 मार्च को सायं 7.30 बजे बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी एवं स्थानीय कलाकार और बाहर से आए अतिथि कलाकार के द्वारा रात्रि जागरण होगा. 26 मार्च को सुबह 6 बजे से बारस की धोक एवं पूजा होगी. मंचासीन ट्रष्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई ने सभी श्याम प्रेमियों को इस उत्सव में तन-मन-धन से भाग लेने को आग्रह किया. 7 नये ट्रष्टियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. अब 32 ट्रष्टि हैं श्री श्याम बाबा चारिटेबल ट्रष्ट में. इस सभा में दाउद दयाल अग्रवाल, विश्वनाथ चौधरी, देवकी नन्दन जोशी, प्रभु मंगोलिया, राधेश्याम मोदी, सूर्यकांत सांगनेरिया, महावीर पारिक, रामकरण अग्रवाल, गोपाल बंशल, मदन कावटिवा, सुरेश पोद्दार, मनमोहन पोद्दार, विनोद सरावगी एवं अन्य कई समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं श्याम प्रेमी उपस्थित थे. अन्त में श्री दिनेश कमानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और करीब 300 भक्तों ने सभा के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *