भुवनेश्वर. आगामी सोमवार से नौवीं व 11वीं कक्षाओं में कक्षाएं में शुरू होंगी. कोरोना को लेकर बने गाइडलाइन को ध्यान में रखकर बच्चे स्कूल आकर पढ़ाई करेंगे. इन दोनों क्लासों कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई 30 अप्रैल तक चलेगी. उल्लेखनीय है इससे पहले 10वीं और 12वीं की कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. गत 1 फरवरी को नौवीं और ग्यारहवीं के बच्चों की कक्षाएं शुरु करने के लिए राज्य के विद्यालय वह जन शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी. विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को पढ़ाई नहीं होगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
