राजगांगपुर. प्रदेश भाजपा महासचिव टंकधर त्रिपाठी की माता के निधन की खबर पाकर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम सुंदरगढ स्थित उनके आवास सांत्वना देने पहुंचे. युवा नेता टंकधर त्रिपाठी से मिलकर उन्हें हौसला देने सहित पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. धर्मेंद्र प्रधान दोपहर बारह बजे निजी विमान से झारसुगुड़ा स्थित वीर सुरेन्द्र साय एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित वह सुंदरगढ़ पहुंचे. इस अवसर पर तलसरा विधायक भवानी शंकर भोई, सुंदरगढ़ विधायक कुसुम टेटे, रेंगाली विधायक नाउरी नायक, वरिष्ठ नेता रंजन पटेल, बटकिशोर मिश्र, सुखलाल मुंडा, महिला नेत्री इप्सिता पटनायक, संजू नायक, नरसिंह मिंज, जसवंत नायक, शंकर सिंह, आशीष नायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Image-2021-02-06-at-7.23.04-PM-660x330.jpeg)