संबलपुर। शनिवार के डीएम शुभम सक्सेना एवं एसपी बातूला गंगाधर समेत जिला पुलिस एवं प्रशासन के सभी आला अधिकारियों ने कोरोना वैैक्सीन ग्रहण किया। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में शनिवार की सुबह सभी पुलिस अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और बारी-बारी से सभी ने टीका लगाया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम शुभम सक्सेना एवं एसपी गंगाधर बातूला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के प्रति अब भी लोगों के मन मे संशय है। उनके इस संशय को दूर करने हेतु जिला के आला अधिकारियों ने कोरोना टीका ग्रहण किया है। आनेवाले दिनों में जिला के जनमानस में इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …