भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश के बलांगीर जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों का जीवन चला गया है और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। बलांगीर जिले के टिटिलागड़ के सागरपाली चौराहे पर यह दुर्घटना हुई है। मृतक दो लोगों में से एक डाबुगां एसबीआई ब्रांच मैनेजर राकेश हेम्ब्रम हैं जबकि अन्य एक इनोवा कार के मालिक सत्यजीत मादला हैं। मृतक सत्यजीत के पिता रामेश्वर मादला तथा ड्राइवर भीम हरिजन भी इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज भोर 4 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। इनोवा कार से ये सभी लोग नवरंगपुर से भुवनेश्वर की तरफ आ रहे थे। सागरपाली के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इनोवा कार की रफ्तार अधिक होने से जब गाड़ी पेड़ से टकराई तो कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचुर हो गया। हादसे में राकेश हेम्ब्रम एवं सत्यजीत मादला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद देवगां पुलिस मौके पर पहुंची और गम्भीर रूप से घायल रामेश्वर मादला एवं भीम हरिजन को कार से बाहर निकालकर बलांगीर स्थित भीमभोई अस्पताल पहुंचाया। इन दोनों की भी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतक बैंक मैनेजर एवं राकेश हेम्ब्रम एवं सत्यजीत के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही एक मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …