-
मोबाइल फोन सुविधा से वंचित हैं इन गावों के लोग

भुवनेश्वर. ओडिशा के 9 हजार गावों में अभी तक नहीं पहुंचा है मोबाइल नेटवर्क केन्द्र एवं राज्य दोनों ही सरकार की तरफ से डिजिटल सशक्तिकरण के नारे लगाये जा रहें हैं। हालांकि ये नारों की हकीकत चौंकाने वाली है। ओडिशा में आज भी 8947 गांव के लोग मोबाइल फोन सुविधा से वंचित हैं। इंटरनेट एवं फाइव जी के युग में यह बात सुनने में अजीब जरूर लग रही है, मगर हकीकत यही है।
जानकारी के मुताबिद राज्यसभा में सांसद ममता महंत के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केन्द्री आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि देश की कुल आबादी के 95 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास मोबाइल वायरलेस थ्री जी एवं फोर जी सेवा उपलब्ध हो गई है। इसके अलावा भारत नेट प्रोजेक्ट के माध्यम से केन्द्र सरकार सभी पंचायत में स्पीड इंटरनेट सुविधा कार्य कर रही है। ओडिशा के सभी ब्लाक मुख्यालय को मिलाकर कुल 7070 पंचायत हैं और वर्तमान समय में 5396 पंचायत में हाई स्पीड इंटरनेट या फिर ब्राड बैंड सुविधा उपलब्ध हो गई है। उसी तरह से विभिन्न टेलीकम सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से मिले तथ्य के मुताबिक 2020 तक ओडिशा में कुल 47677 गांव ( 2011 जनगणना के अनुसार) हैं, जिसमें से 38,730 गांवों में थ्री जी एवं फोर जी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध है। अन्य 8947 गांव में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं है।
केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक ओडिशा में लगभग 9 हजार गांव के लोगों को मोबाइल नेटवर्क की सुविधा ना होने से वे मोबाइल फोन उपयोग सुविधा से वंचित होने की बात पता चली है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
