संबलपुर। बुधवार की सुबह सोनपुर जिले के बिनका वन रेंज में तैनात फॉरेस्टर जगबंधू बारिक के तीन ठिकानों पर विजिलेंस का छापा पड़ा। विजिलेंस एसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के हवाले से यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार छापे के दौरान श्री बारिक के नामपर करोड़ो की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा संग्रह किया गया है। सिरे से उन कागजातों की जांच की जा रही है। जांच समाप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाएगी। खबर लिखे जानेतक जांच की प्रक्रिया जारी थी।
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …