-
मुख्य सचिव एवं 5 टी सचिव ने किया दौरा
राजेश बिभार, संबलपुर
अधिष्ठात्री देवी मां समलेश्वरी पीठ के विकास हेतु करोड़ो की योजना को मंजूरी देने के बाद प्रदेश सरकार अब बरगढ़ के विश्व प्रसिद्ध ऩसिंह नाथ मंदिर के कायाकल्प पर ठोस रणनीति बना रही है। बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र, 5 टी सचिव भी कार्तिकेयन पांडियन, मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत सचिव आर विनील कृष्णा एवं पश्चिम अ?ोडिशा विकास परिषद अध्यक्ष असीत त्रिपाठी ने भगवान नृसिंहनाथ का दर्शन किया।
इसके पश्चात उन्होंने सिरे से मंदिर का मुआएना किया और विकास की राह तलाशने का प्रयास किया। इस दौरान बुलाए गए एक उच्च स्तरीय बैठक में नृसिंह नाथ मंदिर से हरिशंकर तक रोप वे का निर्माण, पाइकमाल से नृसिंह नाथ पहुंच मार्ग को दूरुस्त किए जाने, मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण, शिशु उद्यान, पिकनिक स्पॉट का विकास, यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण एवं पाइकमाल से नृसिंह नाथ मंदिर तक लाइट की व्यवस्था किए जाने संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारित चर्चा की गई और बहुत जल्द इसे त्वरान्वित किए जाने का फैसला लिया गया।