संबलपुर। स्थानीय कावेरी मंडल में सूंढी समाज की वार्षिक समावेश हुआ। समाज के अध्यक्ष हरिशंकर नायक की अध्यक्षता में हुए इस समावेश में आइआइएम संबलपुर के निदेशक डा महादेव प्रसाद जायसवाल, उत्कल सूंढी समाज के अध्यक्ष गोविंदचंद्र साहू, संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजत कुमार साहू, प्रदीप बेहरा एवं पृथ्वीराज बेहरा अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे। प्रारंभ में डा. दाशरथी बेहरा ने वार्षिक विवरण पेश किया। समावेश में सूंढी समाज की विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। समावेश में समाज के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …