-
कहा- यह बजट जय जवान, जय किसान वाला है बजट
कटक. नंदगांव वृध गोसेवा आश्रम के अध्यक्ष और सैल्यूट तिरंगा ओडिशा के महासचिव कमल सिकरिया ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद और अब तक का सबसे बेहतरीन बजट को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. यह बजट जय जवान, जय किसान वाला बजट है. सिकरिया ने कहा है कि देश को आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे सेना के आधुनिक शस्त्रों के लिए 18% की वृद्धि एवं कम से कम ब्याज दर पर किसानो के लिए 16500 करोड़ का लोन, एमएसपी के लिए 75000 करोड़ का प्रावधान बहुत ही सराहनीय कदम है. बुनियादी ढांचागत विकास कर माध्यम वर्ग के लिए उद्योग एवं व्यापार के अवसर पैदा करना, शिक्षा,स्वास्थ्य के लिए खास प्रावधान देश हमारी आने पीढी के लिए मजबूत नींव रखने की शुरुआत. इस शानदार बजट के लिए कमल सिकरिया ने प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री को बहुत-बहुत साधुवाद दिया है.