भुवनेश्वर. कुछ दिनों के बाद राज्य में ठंड बढ़ा है. राज्य के दस स्थानों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकार्ड किया गया है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, फुलबाणी व जी उदयगिरि शहर राज्य के सबसे ठंडा शहर रहा. इन दो स्थानों पर 4.5 डिग्री सेलसियस तापमान रिकार्ड किया गया.
इसी तरह दारिंगीबाड़ी में 7.5, बलांगीर में 7.8, झारसुगुड़ा व केन्दुझर में 8.2 डिग्री सेंटिग्रेड तापमान रिकार्ड किया गया है. अनुगूल व बारिपदा में 9.6 डिग्री, भवानीपाटना में 8.5, सोनपुर में 9.5 डिग्री सेंटिग्रेड तापमान रिकार्ड किया गया है. इसी तरह भुवनेश्वर में 13 व कटक में 11.8 डिग्री सेंटिग्रेड तापमान रिकार्ड किया गया है.