-
वर्ष 2021 में अब तक दर्ज हो चुके हैं 9 मामले, जब्त हुआ 2813 किलो गाजा, 10 गाड़ी जब्त, 26 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
भुवनेश्वर. गांजा तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार किया है। मालकानगिरि जिला के एमभी-79 थाना इलाके से यह मामला सामने आया है। पुलिस ने होमगार्ड के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही गांजा से लदी गाड़ी एवं मोबाइल फोन को जब्त किया है। यह जानकारी मालकानगिरि एसडीपीओ अंशुमान द्विवेदी ने दी है।
खबर के मुताबिक, रविवार रात एक ट्रैक्टर तेज गति से एमवी-79 थाना को पार कर रहा था। इसे देखकर पुलिस उक्त ट्रैक्टर को रोका। जांच के बाद ट्रैक्टर में 1411 किलो गांजा मिला। इसके साथ ही पुलिस ने गाजा से लदे ट्रैक्टर के पीछे पीछे आ रही एक मोटरसाइकिल एवं कार को भी जब्त किया है। इस मामले में एक एक होमगार्ड के साथ कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक ट्रैक्टर, एक कार, एक मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त किया है। जब्त किया गया गाजा बिहार प्रदेश में तस्करी किए जाने की बात पकड़े गए तस्करों ने कबुल किया है। सोमवार को सभी 8 अभियुक्तों को पुलिस ने कोर्ट चालान कर दिया है, जमानत ना मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि मालकानगिरि जिले में 143 गांजा तस्करी के मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 30172 किलो गाजा जब्त किया गया है। इसके साथ ही 294 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 127 गाड़ी को जब्त किया गया है। इस साल अभी तक 9 मामला दर्ज किया गया है जबकि 2813 किलो गाजा जब्त किया गया है और 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 10 गाड़ी जब्त की गई है।