भुवनेश्वर. केंद्रीय बजट को लेकर रीयल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े लोगों ने निराशा जतायी है. सीधे पर रीयल एस्टेट के कुछ ज्यादा घोषणा नहीं की गयी है. इससे ओडिशा के कुछ लोगों ने निराशा जतायी है.
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रेडाई ओडिशा के संस्थापक अध्यक्ष डीएस त्रिपाठी ने कहा कि बजट में रीयल एस्टेट कुछ बड़े फैसले का इंतजार कर रहा था. लोगों को ब्याजदर और छूट को लेकर उम्मीद रखी थी, लेकिन ऐसा कोई निर्णय नहीं दिखा है. हालांकि पहले मिल रही 1.5 लाख रुपये की राहत की अवधि को बढ़ा दिया गया है. इससे लोगों को कुछ फायदा जरूर होगा. उन्होंने कहा कि दरअसर लोगों की उम्मीद मकानों पर जीएसटी और ब्याजदर में छूट को लेकर थी. यदि जीएसटी में छूट मिलती तो लंबे समय से शिथिल पड़े इस क्षेत्र को उड़ान भरने का एक मौका सृजित होता.