भुवनेश्वर. आज संसद में पेश किये गये केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच की झलक देखने को मिल रही है. केंद्रीय बजट में जो निर्णय लिये गये हैं, उसके दूरगामी फायदे होंगे. आत्मनिर्भर भारत से देश में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगी. साथ ही लाखों की संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे. उक्त बातें उद्योगपति, वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल ने कहीं. अजय अग्रवाल फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी, भुवनेश्वर चैप्टर के अध्यक्ष, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी इंटरनेशिन डिस्ट्रिक्ट 3262 तथा भारतीय विद्या भवन, भुवनेश्वर केंद्र के निदेशक हैं. उन्होंने कहा कि संसद में निर्मला जी ने कहा कि बड़े बंदरगाहों द्वारा वित्त वर्ष 21-22 के निजी सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सात परियोजनाओं की पेशकश की जाएगी. अपनी संचालन सेवाओं को खुद देखने वाले बड़े-बड़े बंदरगाह अब एक ऐसे मॉडल के रूप में सामने आएंगे, जहां एक निजी भागीदार द्वारा उनका प्रबंधन किया जाएगा. इससे तटी राज्यों को फायदा होगा, जहां स्वतः अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे. पेट्रोलियम में कृषि सेस का प्रावधान स्वागत योग्य कदम है. इससे कृषि क्षेत्र और किसानों को फायदा होगा. पहली बार किसी सरकार ने स्वास्थ पर इतना बड़ा फोकस दिया है. इससे स्वास्थ के क्षेत्र में एक नई क्रांति आयेगी. उन्होंने कहा कि जहां तक व्यक्तिगत रूप से कर में कमी बात है, उम्मीद की जा सकती है कि अगले सरकार इसको पूरा करेगी.
Home / Odisha / प्रतिक्रिया – केंद्रीय बजट का होगा दूरगामी फायदा, स्वास्थ्य पर पहली बार बड़ा फोकस – अजय अग्रवाल
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …