सुधाकर कुमार शाही, कटक
शहर के तुलसीपुर में मल्टी स्पेशियलिटी प्राइवेट अस्पताल सन हॉस्पिटल में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के पीछे के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है. संदेह जताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी होगी. आग लगने की सूचना पाते ही स्थानीय फायर बिग्रेड से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. अस्पताल भवन के ऊपरी तल से काला धुआँ निकलता लोग दहशत में आ गये. हालांकि मरीजों को सुरक्षति बाहर निकलने की सूचना है और गंभीर मरीजों को शहर के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं थी.
आग लगने की सूचना पाते ही अग्निशमन और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए जिलाधिकारी कटक और कटक नगर पालिका निगम आयुक्त मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन सभी रोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 11 से अधिक रोगियों का इलाज चल रहा था और सभी को सुरक्षित रूप से शहर के अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया. अग्निशमन सेवा कर्मियों द्वारा समय पर कार्रवाई के कारण आग को नियंत्रण में लाया गया है. अग्निशमन विभाग उन परिस्थितियों की जांच कर रहा है, जिनके कारण ऐसी दुर्घटना हुई थी. साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि अस्पताल ने अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन किया है या नहीं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

