भुवनेश्वर. कोरापुट जिले के कोटपाड़ थाना क्षेत्र के के मूर्ताहांडी पंचायत से सिंधिगांव के पास रविवार रात एक पिकअप वैन के पलट जाने से 9 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. अंधेरा होने के कारण लोगों को बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही थी. स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुटे रहे. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कुलचा गांव से 30 से अधिक लोग एक पिकअप वैन में किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद होने वाले दशाह भोज में शामिल होने के लिए आये थे. रात को वापस लौटते समय वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ. कई लोगों की मौके पर मौत हो गयी. फिलहाल मृतकों की पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली थी.
इस बारे में जानकारी मिलने के बाद मंत्री पद्मिनी दिआन ने घायलों को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है.
हादसे पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जताया दुःख
कोरापुट जिले के कोटपाड़ इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस हादसे की खबर जान कर वह दुःखी व आहत हैं. घायलों की शीघ्र आरोग्य कामना करने के साथ-साथ हादसे में मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. अमर आत्मा की सद्गति की कामना करता हूं.
कोरापुट दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री नवीन ने दुःख व्यक्त किया
कोरापुट में बीती रात हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्य़मंत्री नवीन पटनाय़क ने ट्वीट कर कहा कि कोरापुट के कोटपाड़ इलाके में हुए सड़क हादसे में लोगों के बहुमूल्य जीवन जाने की खबर सुनकर वह काफी दुःखी हैं. उन्होंने सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ घायलों की आशु आरोग्य की कामना की है.