-
अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए अध्यक्ष संजय लाठ ने यथासंभव आर्थिक सहयोग की अपील की
अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
कोरोना महामारी को देखते हुए मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर ने सामूहिक होली बंधुमिलन नहीं आयोजित करने का फैसला किया है. 29 जनवरी को भुवनेश्वर मारवाड़ भवन में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण तथा ओडिशा राज्य सरकार द्वारा जारी आयोजन निर्देशानुसार 29 मार्च को मारवाड़ी सोसाइटी,भुवनेश्वर का सामूहिक होली बंधुमिलन आयोजित नहीं होगा. कार्यक्रम का आरंभ पिछले लगभग 11 महीनों के दौरान सोसाइटी के कुछ बड़े-बुजुर्गों तथा कोरोना से संक्रमित लोगों के निधन को ध्यान में रखकर तथा उनकी आत्मा की चिर शांति हेतु प्रार्थना तथा दो मिनट का मौन रखकर किया गया.
बैठक का आरंभ सोसाइटी के महासचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता के आरंभिक संबोधन से हुआ. कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजय लाठ ने उन सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने पूरे तन,मन और धन से कोरोना संक्रमण के दौरान सोसाइटी की ओर से भुवनेश्वर जनपद को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराईं थी.
लाठ ने बताया कि उस दौरान कोरोना से एहतियात के लिए सोसाइटी की ओर से अनेक ऐतिहासिक कदम उठाये गये, जिनमें मुख्य रुप से शामिल था जरुरतमंदों को आक्सीजन सिलिण्डर की आपूर्ति सोसाइटी की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराना और इसके लिए उन्होंने आक्सीजन सिलिण्डर की अपनी ओर से स्वेच्छापूर्वक आपूर्ति करनेवाले दाताओं के प्रति उन्होंने आभार भी जताया. उसके उपरांत 2021 वर्ष में 29 मार्च को सोसाइटी की ओर से सामूहिक होली बंधुमिलन के आयोजन संबंधित सदस्यों का विचार तथा सुझाव लिया, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अभी भी कोरोना का संक्रमण है तथा उसके लिए ओडिशा राज्य सरकार के जिस प्रकार का दिशानिर्देश जारी किया है, उसको ध्यान में रखकर सोसाइटी के लिए यह कदापि संभव नहीं है कि वह इस वर्ष सामूहिक होलिकादहन आयोजित करेगी न ही न ही सामूहिक होली बंधुमिलन ही.
इस अवसर पर अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए अध्यक्ष संजय लाठ ने व्यक्तिगत तौर पर तथा सामूहिक रुप से सोसाइटी के अध्यक्ष के रुप में यथासंभव आर्थिक सहयोग की अपील की, जिसका समर्थन मनसुखलाल सेठिया, अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह ओडिशा प्रभारी तथा उनके सहयोगी लालचन्द्र मोहता आदि ने किया. आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, सीए ने किया. कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में बहुतायत सदस्य उपस्थित थे और बैठक बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.