Home / Odisha / माहंगा डबल मर्डर -स्वर्गीय कुलमणि के बेटे ने मुख्यमंत्री को लिखा खत, मांगी परिवार के लिए सुरक्षा

माहंगा डबल मर्डर -स्वर्गीय कुलमणि के बेटे ने मुख्यमंत्री को लिखा खत, मांगी परिवार के लिए सुरक्षा

कटक. परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को खत लिखा है। माहंगा के स्वर्गीय कुलामणि बराल के बेटे व नृतांग के समिति सभ्य रमाकांत बराल ने। मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया किया जाए। मेरे पिता कुलामणि बराल और उनके सहयोगी दिव्य सिंह बराल के साथ सूचना अधिकार कार्यकर्ता विकास जेना हत्या में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार ना करने हेतु अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मैं भयभीत अवस्था में हूं। यह बात खत में दर्शाया है रमाकांत बराल ने। उनके आरोप के मुताबिक, विकास जेना हत्या के बाद अपराधी खुल्लम-खुल्ला घूम रहे थे ।लेकिन पुलिस जानबूझकर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। यहां तक कि गवाह एवं सबूतों को नष्ट करने के लिए हत्या में शामिल आरोपी धमकी भी दे रहे थे। विकास के पत्नी को भी हत्या का मामला कोर्ट से वापस लेने के लिए दो-दो बार धमकी दी गई थी। जिसको लेकर मांहागा थाने में एतला भी दर्ज किया गया था ।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जानबूझकर उस मामले में आरोपियों का सहयोग कर रहे थे यह आरोप रमाकांत ने लाया है ।प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला और दल के आधार पर कार्यकर्ताओं को आवास योजना का फायदा दी जा रही थी जिसके लिए कुलामणि लगातार विरोध करते आ रहे थे और उसी के चलते उनके खिलाफ राजनीतिक आक्रोश बढ़ता जा रहा था। जिसके चलते उन की बेरहमी से हत्या की जाने की बाद मुख्यमंत्री को रमाकांत लिखे खत में उल्लेख किया है।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर रैली में राहुल गांधी का हमला: “संविधान को कमजोर कर रही है भाजपा, सरकार उद्योगपतियों के लिए, जनता के लिए नहीं”

भुवनेश्वर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *