Home / Odisha / राजधानी में साइबर लुटेरों का आतंक, 3 दिन में 10 लाख रुपए लूटे

राजधानी में साइबर लुटेरों का आतंक, 3 दिन में 10 लाख रुपए लूटे

  • कुल 123 फ्रॉड कॉल दर्ज, डीसीपी का आधार कार्ड एवं ओटीपी नंबर शेयर ना करने का परामर्श

भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में पिछले 3 दिनों में साइबर लुटेरों ने विभिन्न लोगों से प्राय: 10 लाख 38 हजार 500 रुपए लूट लिए हैं। इसकी शिकायत कमिश्नरेट पुलिस के साइबर सेल में की गई है। इस बाबत कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि उन्हें 24 तारीख को साइबर लुटेरों द्वारा कुल तीन लाख 86 हजार 501 रुपए, 25 तारीख को 3 लाख 54 हजार 501 रुपए, तथा 26 तारीख को 1 लाख 98 हजार रुपए की लूट की शिकायतें मिली हैं। वही पिछले 3 दिनों में साइबर डेस्क को 123 फ्रॉड कॉल की शिकायतें मिली हैं जिनमें से कुल 48 कॉल भुवनेश्वर से हैं इनमें कार्ड संबंधी लुट के 9, यूपीआई संबंधी लूट के 14 एवं फ्रॉड कॉल संबंधित 10 शिकायतें शामिल है। वही पास के जिलों से भी कुल 77 फोन कॉल साइबर डेस्क को मिले हैं।
भुवनेश्वर डीसीपी उमा शंकर दास ने सूचना देते हुए कहा कि राजधानी के बाहर से मिल रही शिकायतों से पता चल रहा है कि साइबर लुटेरों का शिकार अब सिर्फ राजधानीवासी ही नहीं रह गए बल्कि ये अब अन्य जिलों में भी सक्रिय हो गए हैं। अभी भी लोग मुख्यतः दो प्रकार से लूट का शिकार हो रहे हैं एक है यूपीआई एवं दूसरा है एटीएम कार्ड। इस बाबत डीसीपी ने राजधानी वासियों से अनुरोध किया है कि वह अपने पास आने वाले किसी भी फ्रॉड कॉल से अपने निजी जानकारी जैसे कार्ड नंबर आधार नंबर एवं ओटीपी को फोन के द्वारा शेयर ना करें। वहीं अन्य और कुछ लोग हैं जो लालच में आकर अपने अनेक निजी तथ्य अंजान व्यक्ति को दे देते हैं एवं फल स्वरुप अनजाने में लूट का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह इन फोन कॉल से दूरी बनाए रखें।

Share this news

About desk

Check Also

स्थानीय युवाओं को शिक्षक की नियुक्ति देने की मांग को लेकर बंद

बंद से अविभाजित कोरापुट में जनजीवन ठप्प कोरापुट। संयुक्त कार्रवाई समिति और कोरापुट जिला युवा कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *