Home / Odisha / एबी वेस्ट सर्विसेज (लुम्बिनी विहार) ने गणतंत्र दिवस मनाया

एबी वेस्ट सर्विसेज (लुम्बिनी विहार) ने गणतंत्र दिवस मनाया

भुवनेश्वर. प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट करने वाली एजेंसी एबी वेस्ट सर्विसेज ने बड़ी ही सादगी पूर्वक 72वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर समाजसेवी डॉ एलएन अग्रवाल (हेमराज एडवरटाइजिंग एजेंसी), इंजीनियम एलके महापात्र (जनरल मैनेजर, द कौटिल्य ग्रुप) और मुख्य अतिथि के रूप में समीर अली (महाप्रबंधक, होटल मैरियन) की उपस्थिति ने झंडोतोलन के उत्सव को यादगार बनाया. इस संस्था के संस्थापक और सीईओ प्रो पृथ्विराज दास ने उड़ीसा इंजीनियरिंग कॉलेज, भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में मानव संसाधन का अध्ययन किया. उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड कंप्यूटिंग में बिजनेस स्टडीज के लेक्चरर के रूप में पांच साल तक काम किया, लेकिन वह लंदन में नहीं रह सके, क्योंकि उन्हें अपने जन्मस्थान जाजपुर, ओडिशा से काफी लगाव था. उन्होंने महसूस किया कि अपनी मातृभूमि को वापस देने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने लोगों को कुशल बना कर रोटी और मक्खन कमाने के लायक बनाएं. इस प्रकार उन्होंने 2010 में जाजपुर टाउन में एक कौशल विकास संगठन एबी वेस्ट सर्विसेज शुरू किया. इसने स्थापना के 11 सफल वर्ष पूरा कर लिया और ओडिशा के 10,000 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया और दुनिया भर में प्रसिद्ध संगठनों में 7000 को एक बेहतर वेतन पर नियुक्ति मिली. इसकी 3 अलग-अलग राज्यों, झारखंड, त्रिपुरा और ओडिशा में अपनी शाखाएं हैं, ओडिशा में 12 शाखाएं हैं. इसका प्रधान कार्यालय लुम्बिनी विहार, चंद्रशेखरपुर में है.

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *