Home / Odisha / स्वस्थ युवा ही देश की प्रगति के आधार – सुरेश सिंघी

स्वस्थ युवा ही देश की प्रगति के आधार – सुरेश सिंघी

कटक. ओडिशा हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश सिंघी ने युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने एवं समाज के प्रति उनके कर्तव्य का बोध कराने के लिए स्टार्क जिम के अधीन जुम्बा धमाक ग्रुप का संयोजन किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश भावना का निर्माण करना एवं समाज के प्रति उनकी भागीदारी का बोध भी करना है. यह जानकारी देते हुए सिंघी ने बताया कि इसके तहत 72वें गणतंत्र दिवस पर स्टार्क जिम के प्रागण में एक देशभक्ति गीत का प्रायोजन प्रसिद्ध कारियोग्राफर मोहित धानुका एवं संगीता धानुका के अधीन किया गया. स्टार्क जिम के संयोजक नितेश जैन ने बताया कि उन्होंने इस जिम को तीन साल पहले युवाओं की सेहत एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था. इसमें अब तक 450 सदस्य जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस जिम को अन्य शहरों में भी लेना उनका उद्देश्य है. इस देशभक्ति गीत में अखिल कमानी, रतन मोदी, धरीत्री मोहंती, गंगोत्री मोहंती, कैलाश साव, नंदिनी साव, सत्यम, सौम्य पात्र, सत्या, के. अश्विनी, शुभलक्ष्मी विश्वाल, इंदिरा सत्पथी, पलवीकेश, मानस, बलेसी, प्रतिक्षा एवं गोली ने भाग लिया.

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *