-
संबलपुर रेल मंडल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
संबलपुर। रेलवे राष्ट्र की जीवन रेखा है, और देश के विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। संबलपुर रेल मंडल में आयोजित 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप कुमार ने यह बात कही। रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में श्री कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। ध्वजारोहण करने के बाद श्री कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल की टुकडिय़ोंं द्वारा आयोजित परेड की सलामी लिया। तत्पश्चात उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संबलपुर रेल मंडल ने पिछले वर्ष की 8.579 मीट्रिक टन की लोडिंग के मुकाबले दिसंबर-2020 तक 9.773 मीट्रिक टन माल लदान किया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.92 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर-2020 तक मंडल ने 911 करोड़ रूपए अर्जित किए हैं। हॉट एक्सल का पता लगाने के लिए वृंदामाल, बेलसोंडा और बइंडा में हॉट बॉक्स डिटेक्टर सिस्टम शुरू किया गया है। बलांगीर और देवगांव स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफॉर्म शेल्टर की व्यवस्था की गई है। कांटाबांजी, बागबहरा एवं खरियार रोड स्टेशनों पर फूट ओवरब्रीज का निर्माण किया गया है।
श्री कुमार ने कहा कि आनेवाले दिनों में संबलपुर, टिटिलागढ़ और कांटाबांजी स्टेशन में टे्रनों में पानी के लिए हाईप्रेशर कोच वाटरिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा। इस खास अवसर पर पूर्व तट रेलवे महिला कल्याण संगठन संबलपुर की अध्यक्षा श्रीमती ईशा मल्लिक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एलवीएसएस पातरूडू, महिला कल्याण संगठन के अन्य सदस्य, मंडल के सभी रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। इस पूरे समारोह का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आर बी जेना ने किया तथा अंत में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी दिंगबर पाढ़ी ने उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।