प्रति वर्ष की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय नया सड़क में श्री गोपीनाथ मन्दिर के सामने, सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश कमानी ने सरकार के निर्देशानुसार कटक के संपूर्ण मारवाड़ी परिवार की ओर से सम्मेलन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मिलकर वंदेमातरम् और भारत माता की जयजयकार करते हुए राष्ट्रीय ध्वजा रोहणकर 72वां गणतंत्र दिवस मनाया.
संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत सांगनेरिया ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष सुरेश कमानी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी ने एकजुट होकर कोविद-19 जैसी महामारी से लड़ाई लड़कर समाजिक एकता का बहुत बड़ा उदाहरण दिया है. कमानी ने प्रधानमंत्री को देश में आविष्कार एवं निर्मित कोरोना वैक्सीन को विश्व के 100 से ज्यादा देशों में सप्लाई के लिए बहुत-बहुत साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये सभी देशवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारा देश अपने साथ-साथ पुरे विश्व के जनकल्याण एवं स्वास्थ्य अभियान में शामिल है. इसके लिए सभी उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों एवं भारत माता की जयजयकार के नारे लगाते हुए देश की उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर की.
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पूर्वा की सुरीली आवाज के साथ मिलकर सभी उपस्थित लोगों ने एक सुर में राष्ट्रीय गीत जन-गण-मन गाया. सुनील सांगनेरिया (पप्पू भाई) ने देश भक्ति के गाने से लोगों में जोश भर दिया. मोहनलाल सिंघी, पदम भावसिंका, कमल सिकरिया, प्रकाश भाई (छोटुभाई), हनुमान मल सिंधी, प्रकाश अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने-अपने वक्तव्य देते हुए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम के दौरान कटक मारवाड़ी समाज द्वारा निकाली गई तिरंगा एवं युवा चेतना रैली का टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने भारत माता की जयजयकार एवं वंदेमातरम् के नारों से अभिवादन किया.
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, विजय खंडेलवाल, रमण बगड़िया, हेमंत अग्रवाल ने भी रैली के बीच समय निकाल कर मंच से अपने-अपने विचारों को रखा. इस अवसर पर सम्मेलन के सह कोषाध्यक्ष मनोज विजयवर्गीय, संगठन सचिव जोगेंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार साबू, हनुमान मल सिंघी, राजेश अग्रवाल, पवन चौधरी, राधाकिशन पाटोदिया, नथमल चनानी, सत्यनारायण भरालेवाला, रमेश बंसल, मदन कांवटिया, राजकुमार सुल्तानिया, कैलाश पारिख, प्रेम पारिख, सुरेश शर्मा, सुभाष केड़िया व सम्मेलन के सैकड़ों सदस्य एवं पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …