-
बहुत जल्द ही राज्यभर में शाखों को स्थापित करने का दिया आश्वासन
-
देशभक्त के नाते सैल्यूट तिरंगा से जुड़ने का मामाजी का आह्वान
-
कहा-जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास
हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
वरिष्ठ समाजसेवी, गोभक्त नथमल चनानी उर्फ मामाजी को ओडिशा में सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा की ओर से आयोजित एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम समारोह में उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने की. उन्होंने बताया कि सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने नथमल चनानी उर्फ मामाजी को सैल्यूट तिरंगा का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है. इसकी घोषणा के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मामाजी ने संगठन के प्रति आभार जताया और कहा कि संगठन की उम्मीदों पर वह खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही सैल्यूट तिरंगा की जिलास्तरीय इकाइयों का गठन कर महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के शरण पुरीधाम में अधिवेशन किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने से देशभक्त के नाते इस संगठन से जुड़ने का आह्वान किया.
उल्लेखनीय है कि मामाजी इससे पहले सैल्यूट तिरंगा के संरक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे. उनके समर्पण और उल्लेखनीय सेवाओं देखते हुए प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.