भुवनेश्वर. भुवनेश्वर और कटक समेत ओडिशा के कई हिस्सों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी घना कोहरा छाये रहा. इससे आज सुबह वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित दिखी. भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को संभावना जतायी थी कि अगले दो दिनों तक राज्य में कोहरा छाये रहेगा. इसके अनुसार सुबह कोहरे ने कई इलाकों को अपनी गिरफ्त में लिया था. इस बीच आज भी मौसम विभाग ने उत्तरी तटीय ओडिशा, अनुगूल, ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, खुर्दा, नयागढ़, पुरी, सुंदरगढ़ और बौध के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. इसी तरह भद्रक, बालेश्वर, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, मयूरभंज, जाजपुर, अनुगूल, ढेंकानाल और कटक सहित कई जिलों में कल घने कोहरे के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है.
27 जनवरी को भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज, केंदुझर, कंधमाल, जाजपुर, अनुगूल, जगतपुर और कटक जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम कोहरे की संभावना है. दूसरी ओर आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले कहा था कि अगले 2 दिनों के दौरान ओडिशा के आंतरिक जिलों में न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि यह सामान्य से 2 से ऊपर होगा अगले 2 दिनों के दौरान तटीय ओडिशा के जिलों में 3 डिग्री सेल्सियस होगा.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने भी राज्यभर में घने कोहरे को देखते हुए एक सलाह जारी की है. पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को लिखे पत्र में एसआरसी ने उन्हें घने कोहरे के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों के नियंत्रित आवागमन के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती उपाय करने के लिए भी कहा गया है.