-
125वीं जयंती पर युवावर्ग को दिया देशप्रेम का संदेश
-
ओडिशा सिने क्रिटिक दिलीप हाली तथा अधिवक्ता अनिल परिडा को किया सम्मानित
अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
23 जनवरी को एक तरफ जहां नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती उनके पैतृक शहर कटक में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, वहीं भुवनेश्वर में भी जगह-जगह इस स्वतंत्रता सेनानी को याद किया गया. भुवनेश्वर में कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने नेताजी के असाधारण योगदानों को याद करते हुए ओडिशा समेत देश के समस्त युवावर्ग को सच्ची देशभक्ति का मिसाल बनकर जीवन जीने का संदेश दिया.
उन्होंने यह भी बताया कि नेताजी का पूरा जीवन देश के प्रति कर्तव्यबोध की प्रेरणा देता है. वे सदैव हमसब के बीच अपनी सच्ची देशभक्ति तथा कर्तव्यबोध के लिए अमर रहेंगे. उनका यह नारा-‘‘तुम मुझे खून दो,मैं तुझे आजादी दूंगा’’ सचमुच प्रेरणादायक है. इस अवसर पर प्रो अच्युत सामंत ने ओडिशा के जानेमाने सिने क्रिटिक दिलीप हाली तथा अधिवक्ता अनिल परिडा के जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया. दिलीप हाली एवं अनिल परिडा को व्यक्तिगत रुप से प्रो सामंत ने अपने -अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा.