भुवनेश्वर । राष्ट्रीय कला मंच की ओर से भुवनेश्वर जिले के प्रतिभा संगम कार्यक्रम सोमवार को स्थानीय गीताज्ञान मंदिर में आयोजित हुआ। इसमें भारतीय कला जैसे नृत्य संगीत, अभिनय, चित्रकला व स्वरचित कविता गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसमें भुवनेश्वर के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों से 2 सौ से अधिक छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय प्रमुख तन्मय दास ने विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मंच भारतीय कला संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करती आ रही है। इस तरह के प्रतियोगिताओं से भारतीय कला को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में कलामंच के संयोजक सौम्यरंजन बडपंडा, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र व महानगर अध्यक्ष डा संजय महांति भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आगामी 26 दिसंबर से भुवनेश्वर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय़ प्रतिभा संगम का आयोजन किया जाएगा।