-
आरोपी की बेदम पिटाई
-
बुर्ला पुलिस ने छानबीन आरंभ किया
संबलपुर. वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के कोविद सेंटर में एक महिला मरीज के दुष्कर्म का प्रयास किया गया. यह घटना रविवार की रात घटित हुई. अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया, किन्तु अंतत: मामला सार्वजनिक हो गया. पीडि़त महिला की शिकायत पर बुर्ला पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने नियम के विरूद्ध जाते हुए कोविद सेंटर में महिला एवं पुरूष मरीजों को एक ही वार्ड में रखा हुआ है. सेंटर के चार नंबर युनिट में पिछले दिनोंं कालाहांडी की एक महिला मरीज को स्थानांतरित किया गया. उस वार्ड में झारसुगुड़ा एक युवक भी पहले से चिकित्साधीन अवस्था में रह रहा था. रविवार की देर रात वह युवक अचानक उस महिला के बिस्तर के पास पहुंच गया और उससे जबरदस्ती का प्रयास करने लगा. पुलिस की आवाज सुनकर सेंटर में डियुटी में तैनात कर्मचारी वहां पहुंचे और उस युवक की बेदम पिटाई के बाद पुलिस को मामले की सूचना दिया. पुलिस तत्काल वहां पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ किया. बुर्ला थाना प्रभारी विभूति भूषण भोई ने बताया कि महिला की शिकायत पर दुव्र्यवहार का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल सिरे से मामले की जांच की जा रही है. लगाए गए आरोपों को सही पाया गया तो निश्चित तौरपर आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ एक ही वार्ड में पुरूष एवं महिला मरीजों को रखे जानेपर मेडिकल प्रबंधन पर भी सवाल उठने लगा है. पत्रकारों ने जब इस विषय पर सेंटर के एडीएमओ सुब्रत नायक ने सवाल-जवाब किया तो उन्होंने माना की उनसे चूक हुई है. किन हालातों में पुरूष एवं महिला मरीजों को एक वार्ड पर रखा गया, इसकी जांच की जा रही है,
जांच समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी. शहर के सचेतन लोगों ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मेडिकल में मरीजों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. उन्होंने अस्पताल में चिकित्साधीन सभी मरीजों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग किया है.