कटक. जिले के चाउलियागंज क्षेत्र के अपर्णानगर में टैक्स विभाग के अधिकारियों ने माल और सेवा कर (जीएसटी) चोरी के कारण एक व्यापारी के घर और गोदाम सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, जीएसटी विभाग की पांच टीमों ने अपर्णानगर में सस्ते सिगरेट और गुटखे के व्यापारी सुदर्शन जेना के घर और शहर में अन्य चार स्थानों पर छापे मारे, जिसमें उनका गोदाम भी शामिल है.
जेना के पास करोड़ों रुपये का भारी भरकम टर्नओवर होने के बावजूद नियमित रूप से जीएसटी का भुगतान हो रहा था. विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, विभाग ने जेना के व्यापार लेनदेन पर नजर रखी थी, जिसके बाद उसके परिसर में एक साथ छापे मारे गए थे. हालांकि खबर लिखे जाने तक जांच का पूरा व्यौरा नहीं मिला था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

