भुवनेश्वर. बर्ड फ्लू को लेकर नंदनकानन चिड़ियाघऱ पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. केंद्र ने 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि की है. इसे देखते हुए एहतियाती उपाय के रूप में नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने आज से आगंतुकों के लिए चिड़ियाघर को बंद पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है. इसके अलावा अगले आदेश तक बैटरी चालित वाहनों की सफारी और आवाजाही बंद रहेगी.
नंदनकानन चिड़ियाघर में पक्षियों की 71 प्रजातियां, स्तनधारियों की 13 प्रजातियां, सरीसृपों की 15 प्रजातियां और तितलियों की 85 प्रजातियां हैं. नंदनकान चिड़ियाघर में लगभग 3787 किस्मों के जानवरों और पक्षियां हैं. केंद्रीय सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने जिन 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि की है, उनमें केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र शामिल हैं.