-
राज्यसभा सांसद अश्वनी वैष्णव ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
-
कहा- सैल्यूट तिरंगा पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रहित के लिए कर रहा है कार्य
-
प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा एवं राष्ट्रीय सह संयोजक कल्पना पटनायक के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित
कटक. सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश द्वारा कटक के मोनालिसा पैलेस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया. यह कार्यक्रम सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय सह संयोजिका कल्पना पटनायक के नेतृत्व में किया गया. गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले कल्पना पटनायक को महिला मोर्चा कटक जिला का अध्यक्ष बनाया गया था और इनके कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने कुछ ही दिन पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का राष्ट्रीय सह संयोजिका नियुक्त किया. राष्ट्रीय सह संयोजिका बनने के बाद कल्पना पटनायक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक बौद्धिक बैठक का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में माननीय सांसद राज्यसभा अश्वनी वैष्णव ने उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
तत्पश्चात भारत माता के फोटो पर माल्यार्पण एवं फूल अर्पण किया गया. उसके बाद मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों को मंचासीन करवाया गया. कल्पना पटनायक ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया एवं सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने सैल्यूट तिरंगा के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि सैल्यूट तिरंगा मात्र 3 वर्षों में पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रहित, समाज हित, एवं देश हित के लिए 22 राज्यों में काम कर रहा है. खासकर सेना के जवानों, सैनिकों जो अपने देश के लिए अपने प्राणों की निछावर कर देते हैं, उन शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है एवं शहीदों के परिवारों को सम्मान दिया जाता है.
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अश्वनी वैष्णव ने अपने कम शब्दों में ही सैल्यूट तिरंगा की भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने कम वर्षों में राष्ट्रीय हित के लिए सेवा करने वाला अगर कोई संस्था है, तो वह सैल्यूट तिरंगा है एक गैर राजनीतिक संस्था होते हुए इस तरह की सेवा कार्य करना और आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत कर इन्होंने ओडिशा में बिगुल बजा दिया है. इसी तरह मंच पर उपस्थित सैल्यूट तिरंगा के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी नथमल चनानी, समाजसेवी लल्लातेंदू बरू एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य मोहंती ने भी सैल्यूट तिरंगा पर अपना विचार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, भारतीय नौसेना और वायुसेना के कार्मिकों के साथ-साथ कोविद-19 के तहत कई योद्धाओं एवं शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया. कल्पना पटनायक ने इस कार्यक्रम के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा और डॉ राजेंद्र फड़के का बहुत आभार व्यक्त किया. साथ ही सैल्यूट तिरंगा के सभी प्रदेश टीम को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवश्री पटनायक, सारस्वती कंठ, स्नेहा मंजूरी मोहंती, स्नेहा श्री पटनायक, तृप्ति माही परिजा के साथ-साथ कई महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सैल्यूट तिरंगा ओडिश प्रदेश के महासचिव कमल सिकारिया ने किया.