-
मारवाड़ी मित्र मंडल ने चुनाव समिति को सौंपा ज्ञापन
-
चुनाव समिति ने विचार करने का आश्वासन दिया
-
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव समिति ने बुलाई बैठक
हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कटक में अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग उठने लगी है। इसे लेकर मारवाड़ी मित्र मंडल ने चुनाव समिति को एक ज्ञापन सौंपकर लोगों की सुविधा के अनुसार मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग की है। मारवाड़ी मित्र मंडल ने कहा है कि सीडीए और कटक की बीच की दूरी को ध्यान में रखते हुए सीडीए में अलग से एक मतदान केंद्र बनाया जाए। मित्र मंडल का कहना है कि सीडीए में लगभग 500 मारवाड़ी भाइयों के घर हैं और उन्हें वोट देने के लिए मारवाड़ी क्लब आना पड़ता है। इस दौरान मतदाताओं को आने-जाने में 10 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है। अभी ठंड भी बढ़ गयी है। इसलिए कटक मारवाड़ी समाज की चुनाव समिति सीडीएमए मतदान केंद्र स्थापित करे।
मंडल के सूत्रों ने कहा कि समाज में नारी सशक्तिकरण की बात हो रही है। ऐसी स्थिति में महिला मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए सीडीए में मतदान केंद्र स्थापित किया जाए। सिर्फ सीडीए में ही नहीं, आसपास के दूरस्थ इलाकों में भी ऐसे ही मतदान केंद्र बनाए जाएं, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। मंडल ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो मतदान केंद्र के लिए जगह और सहयोगी कर्मचारियों की व्यवस्था वह कर सकती है। दूरी, ठंड और महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कटक मारवाड़ी समाज की चुनाव समिति इस पर जरूर विचार करे। इस संदर्भ में चुनाव समिति ने कहा है कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है और इस पर हम विचार करेंगे।
इधर, चुनाव समिति ने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 23 दिसंबर को शाम पांच बजे सभी प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई है। समिति ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में सभी प्रत्याशियों से शामिल होने की अपील की है। इस दौरान प्रत्याशी को अपने एक प्रतिनिधि को लाना होगा। इधर आज शाम छह बजे वैध मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई और इसकी प्रति प्रत्याशियों को भेज दी गई है।