संबलपुर. सनातन धर्म का अनुसरण कर देश की श्रेष्ठता को सुरक्षित रखने का प्रयास करें. पतंजलि योग पीठ के 26 वें स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए डा. खीरोधर नायक ने यह उदगार व्यक्त किया. संबलपुर जिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, महिला पतजलि योग समिति एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के संयुक्त प्रयास पर आयोजित इस कार्यक्रम में डा. खीरोधर नायक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग के निरंतर अभ्यास से भगवत के सानिध्य का मार्ग प्रशस्त होता है. भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी गोलक बिहारी मिश्र के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में समिति एवं उसके अन्य शाखाओं के अनेकों लोग शामिल हुए. इस अवसर पर योग का प्रदर्शन भी किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में युवा प्रभारी निलांबर साहू, प्रफूल्ल जी एवं सुधांशु जी समेत समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …