Home / Odisha / समलेश्वरी मंदिर में सर्वे का काम पुन: आरंभ

समलेश्वरी मंदिर में सर्वे का काम पुन: आरंभ

संबलपुर. पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर समलेश्वरी मंदिर को टूरिज्म कोरीडोर बनाने की कवायद आरंभ हो गई है. इसके तहत एक और समलेश्वरी मंदिर एवं इसके आसपास के इलाकों में सर्वे का काम आरंभ किया गया है. निर्माण विभाग के अधिकारी सर्वे के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. सर्वे का काम समाप्त होने के बाद प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौपा जाएगा. जिसके बाद इस मंदिर के कायाकल्प का डीपीआर प्रस्तुत किया जाएगा. समलेश्वरी मंदिर से कमलीबाजार मार्ग एवं राजघाट तक सर्वे के काम को आगे बढ़ााया जा रहा है. सर्वे का काम आरंभ होते मंदिर के आसपास रह रहे लोगों में अपना घरबार टूटने का डर सताने लगा है. फिलहाल इलाके में इस बात की चर्चा जोरों पर है.

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …