Home / Odisha / सेनपार्क के सामने युवक पर कातिलाना हमला, आरोपी फरार

सेनपार्क के सामने युवक पर कातिलाना हमला, आरोपी फरार

संबलपुर. सेनपार्क के पास शेख इमरान नामक एक बीस वर्षीय युवक पर बुधवार की शाम कातिलाना हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपियों के हमले मे इमरान गंभीर रूप से जख्मी हुआ और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम सात बजे के आसपास इमरान सेनपार्क के सामने खड़ा था, इस दौरान दो से तीन युवक वहां पहुंचे और भुजाली से इमरान पर हमला बोल दिया. इमरान जब जख्मी होकर नीचे गिर पड़ा तो आरोपी वहां से फरार हो गए. टाउन थाना प्रभारी रमेशचंद्र दोरा ने बताया कि इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव स्थानों पर छापामारा जा रहा है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. खबर लिखे जानेतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …