संबलपुर. रोटरी क्लब ऑफ संबलपुर की ओर से संबलपुर रेल मंडल में कार्यरत गैंगमैन को जैकेट प्रदान किया गया. संबलपुर रेल मंडल कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान रेल कर्मचारियों को यह तोहफा प्रदान किया गया. इस अवसर पर संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रश्मिरंजन महापात्र, प्रवीण कुमार सूरी एव उदित प्रसाद बाबू समेत क्लब के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
