संबलपुर. इस बीच हीराकुद बांध में पधारे विदेशी पक्षियों की गणना आरंभ कर दी गई है. गरूवार की सुबह 6 बजे से उन विदेशी मेहमानों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. इस विशेष अभियान में संबलपुर समेत हीराकुद एवं झारसुगुड़ा डिवीजन के 21 टीमों को लगाया गया है. हीराकुद वाइल्ड लाइफ डिवीजन के असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट जितेन्द्र कुमार बेहेरा ने बताया कि पक्षियों की गणना हेतु हीराकुद रिजर्वर को 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है. पावर चैनल को 3 भागों में विभाजित किया गया है. 14 आम नाव एवं 6 मोटरबोट की सहायता ली जा रही है. इसके अलावा सेंसस टीम को अन्य वाहन भी मुहैया कराया गया है. उन्होंने बताया कि पक्षियों की गणना में वन विभाग के कर्मचारी, एसीएफ, रेंज ऑफिसर, भेटनरी सर्जन, ओर्नीथोलोजिस्ट, बर्ड क्लब मेंबर एवं ओडिशा युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेकनोलॉजी के विद्यार्थियों को तैनात किया गया है. अभियान से जुड़े लोगों को जीपीएस, रूट चार्ट, मैप, बाइनाकुलर एवं सोफीस्टिकेटेड कैमरा की सुविधा उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि पक्षियों को सुरक्षा प्रदान करनेवाले टीम को जीरो प्वायंट, बारहखंडिया, पार्वतीटोग एवं गोविंदपुर आदि इलाकों में नियोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस साल केपसियन सी, अरल सी, मंगोलिया सी सेंट्रल एवं साउथ इस्ट एशिया से विदेशी मेहमान हीराकुद बांध में पहुंचे है. गत वर्ष हीराकुद बांध में 92 प्रकार के 1,45,946 विदेशी पक्षियों का आगमन हुआ था. संभावना जताई जा रही है कि इस साल उन प्रवासी पक्षियों की संख्या में इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि गणना समाप्त होने के बाद पंक्षियों की उपस्थिति के आंकड़े को सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …