-
श्री जगन्नाथ संस्कृति सुरक्षा परिषद ने मुख्यमंत्री से किया अनुरोध
भुवनेश्वर. महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ओडिशा की संस्कृति व परंपरा के प्राण केन्द्र हैं. देश के व देश के बाहर ओडिशा जगन्नाथ धाम के रूप में माना जाता है. इसलिए भुवनेश्वर स्थित एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को श्रीजगन्नाथ हवाई अड्डे के नाम से नामित किया जाए. श्री जगन्नाथ संस्कृति सुरक्षा परिषद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की है. परिषद के संयोजक अनिल बिश्वाल ने इस पत्र में कहा है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक जगन्नाथजी के परम भक्त थे और उनके नाम पर बने इस हवाई अड्डे को श्री जगन्नाथ जी के नाम पर नामित करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में पूरी में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, लेकिन 60 किलोमीटर की दूरी के बीच दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रहना असंभव है. इसके साथ-साथ ओडिशा में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी कम है. यहां केवल सालाना एक लाख विदेशी पर्यटक आते हैं. इतने कम संख्या विदेशी पर्यटकों के कारण राज्य में दो–दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने का कल्पना अवास्तव प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि देश में एक छोटा सा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में ओडिशा से अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं. वहां पर हर सालना एक लाख 40 हजार विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन वहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है. इसलिए हवाई अड्डे की स्थापना के बजाय राज्य सरकार पर्यटन उद्योग के विकास के लिए और किस-किस चीज की आवश्यकता है, उसे लेकर काम करने करना चाहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
