-
सेनिटाइजेशन व बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता – विद्यालय एवं शिक्षा मंत्री
भुवनेश्वर. 10वीं व 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने के दौरान सेनिटाइजेशन व बच्चों की स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है. प्रत्येक सेक्शन में 20 से 25 बच्चे पढ़ेंगे. विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जिस क्लास में अधिक बच्चे होंगे, वहां अधिक सेक्शन होंगे. इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक की गई है. स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने यह बैठक ली है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी जिले में पहुंच चुके हैं. 15 से 17 जिलों के जिला अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त बैठक हो चुकी है. प्रत्येक जिले में अधिकारी वहां पहुंच चुके हैं. जिलाधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारियों को साथ तालमेल रखकर यह अधिकारी काम करेंगे. शिक्षकों की आवश्यकता होने पर उन्हें पूरा करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहली से नवमी तक की क्लास नहीं लग रही है. 100 दिन की पढ़ाई की आवश्यकता है अतः रविवार को अगर नहीं पढ़ा जाता तो 100 दिन नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि बच्चों के कोविद टेस्ट कराने का निर्णय नहीं किया गया है. स्वास्थ्य विभाग कहता है तो इस पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में 30% की कमी की गई है. इसे और नहीं घटाया जाएगा.