Home / Odisha / सावधान! कटक में अब भारी मात्रा में सिंथेटिक पनीर बरामद

सावधान! कटक में अब भारी मात्रा में सिंथेटिक पनीर बरामद

सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक में मिलावटी मसाले, घी, खाद्य तेल, हल्दी पाउडर और अन्य गैर-खाद्य पदार्थों को जब्त करने के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस और कटक नगर निगम (सीएमसी) के खाद्य निरीक्षण अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने एक क्विंटल से अधिक सिंथेटिक पनीर बरामद किया है. बुधवार को एक छापे के दौरान यह एक बस में पाया गया है. खबरों के अनुसार आज सुबह चाउलीयागंज पुलिस स्टेशन और सीएमसी के अधिकारियों द्वारा कथित पनीर को जब्त कर लिया गया है. इसे निजी बस से कोलकाता से कटक लाया जा रहा था. चाउलियागंज के थानाधिकारी तापस प्रधान ने खास बातचीत में बताया कि छापे के दौरान एक आदमी को गिरफ्तार किया, जिसका नाम सुखदेव साहू है. वह खाननगर निवासी है. इसकी उम्र करीब 50 साल की है. पुलिस इसे गिरफ्तार कर छानबीन कर रही है.

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …