भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने कोविद-19 महामारी के मद्देनजर राज्यभर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2021 की मध्यरात्रि को जोरी नाइट सेलिब्रेशन के आयोजन पर रोक लगा दी है. राज्य के विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2020 और 1 जनवरी, 2021 को जीरो नाइट सेलिब्रेशन, नए साल में आपका स्वागत है आदि के समारोह होटल, रेस्तरां, क्लब, पार्क, कान्वेंशन हॉल, कल्याण मंडप सहित सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा. इस दौरान होने वाली भीड़ के कारण कोरोना के संक्रमण की संभावना होगी, इसलिए ऐसे आयोजन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. कोरोना के नये प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महामारी को लेकर एसओपी जारी किया है. इस दौरान लोगों को कोरोन के सभी नियमों का पालन करना होगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रावधानों के तहत दंडित किया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
