भुवनेश्वर. अब स्कूल के पाठ्यक्रम में कक्षा सात से नौ में राज्य के विख्यात व्यक्तियों की जीवनी इतिहास में शामिल करने के प्रस्ताव को भी ओडिशा मंत्रिमंडल की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि ओडिशा का इतिहास भी गौरवशाली रहा है. यहां की विभुतियों ने एक से बढ़कर एक योगदान दिये हैं. इसलिए मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि हम हर पीढ़ी के साथ उनकी यादों को जिंदा रखें और आने वाली पीढ़ी एक महान ओडिशा के निर्माण के लिए उनके योगदान के बारे में जानें. यह एक सतत प्रक्रिया है. डिजिटल और सोशल मीडिया के आगमन के साथ उपयुक्त विचार-विमर्श के बाद पाठ्य पुस्तकों में उनके जीवन और कार्यों को पेश करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. ओडिशा के गौरवशाली विरासत का पूरा इतिहास और प्राचीन काल से आधुनिक युग तक महान विभुतियों के जीवन पाठ्य पुस्तकों में जगह मिलेगी. इन विषयों को कक्षा 7, 8 और 9 में पढ़ाया जायेगा. इन विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें वार्षिक छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. इसके लिए प्रख्यात व्यक्तियों और शिक्षाविदों की एक समिति बनाई जाएगी.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …