-
प्रचार अभियान ने तेज पकड़ा, सोशल मीडिया पर समर्थक कर रहे हैं अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील
-
रमन बगड़िया का साक्षात्कार हुआ वायरल
-
पवन भावसिंहका ने जारी किया व्यंग्यात्मक वीडियो क्लिप
-
मामाजी और किशन मोदी के समर्थन में संदेशों की बौछार
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव में 4 प्रत्याशी आमने-सामने है। इसमें प्रबल मुकाबला नथमल चनानी उर्फ मामा जी तथा किशन कुमार मोदी के बीच माना जा रहा है। आज चुनाव समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि बीत गई है और किसी भी प्रत्याशी ने निर्धारित समय के अंदर अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। इसलिए चुनावी मैदान में चार प्रत्याशी हैं। इधर, प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान जोरों पर शुरू कर दिया है। कल मामा जी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, जबकि किशन कुमार मोदी ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधा। इधर, आज कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकारी महासचिव रमन बगड़िया ने एक साक्षात्कार में कहा है कि उन्होंने किसी को भी दगा नहीं दिया, बल्कि उनके ऊपर आरोप थोप दिए गए, तो हमने किशन कुमार मोदी को समर्थन देने का मन बनाया। किशन कुमार मोदी भी हमारे मित्र हैं तथा नथमल चनानी उर्फ मामा जी हमारे बड़े भाई की तरह हैं। आज सोशल मीडिया में रमन बगड़िया का यह साक्षात्कार खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में रमन बगड़िया ने टीम के टूटने से लेकर और किशन मोदी को समर्थन देने तक से संबंधित कई सवालों का जवाब दिया है, जिसमें मातृशक्ति की अनदेखी पर अपना पक्ष रखा है तथा इसे सशक्त बनाने का दावा किया है। साथ ही किशन मोदी के जीतने का विश्वास भी जताया है। इधर, एक अन्य प्रत्याशी पवन भावसिंहका ने भी एक वीडियो क्लिपिंग मतदाताओं के बीच भेजी है, जिसमें नेताओं पर व्यंग और उनको अपनी छवि दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह मामा जी के समर्थन में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इनके समर्थक अपनी छवि के साथ इनकी छवि जोड़कर इनको जिताने की अपील व्हाट्सएप पर कर रहे हैं। मातृ शक्ति की ओर से कुछ ऐसी ही तस्वीर संपत्ति मोड़ा ने शेयर की है। नीलम शाह लोगों के बीच संदेश भेजकर मामा जी को जिताने की अपील कर रही हैं। एक अन्य प्रत्याशी सुरेश शर्मा भी लोगों से संपर्क साध कर खुद को जिताने की अपील कर रहे हैं। व्हाट्सएप और फेसबुक पर कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव दस्तक दे चुका है। साथ ही प्रत्याशियों को समर्थन देने के दावे भी जोर-शोर से शुरू हो गए हैं। इस दौरान एक ही समर्थक कई प्रत्याशियों के कार्यक्रमों में साथ दिख रहे हैं। इससे लोगों के बीच चर्चा का बाजार भी गर्म है तथा तरह-तरह की अटकलबाजी लगाई जा रही है।