भुवनेश्वर. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सातवें अटल सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार पवन भूत को भी सम्मनित किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे भुवनेश सिंघल ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ विताये गये अपने क्षणों को याद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते श्याम जाजू ने वाजपेयी के योगदानों पर प्रकाश डाला. भाजपा नेता मनोज तिवारी सम्मान समारोह को अनूठा बताया तथा कहा कि यह सम्मान अटल जी के दिखाये गये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
